Bike swept away into river in Jhansi, 3 youths survived…VIDEO | झांसी में नदी में बही बाइक, 3 युवक बचे…VIDEO: रपटे के ऊपर से बह रहा था पानी, पार करने पर जान पर बन आई – Jhansi News

झांसी में नदी के तेज बहाव में बाइक सवार 3 युवक बहने से बच गए। वे जान जोखिम में डालकर पानी से डूबे रपटे को पार कर रहे थे। लेकिन तेज बहाव में बाइक समेत बहने लगे। तब तीनों बाइक से उतरकर बाइक को बहने से बचाने लगे, मगर बाइक बह गई। इसके बाद वे किसी तरह बाह
.
बारिश के बाद उफान पर है नदी-नाले
झांसी और इसके आसपास हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी और नाले उफान पर है। जिसकी वजह से कई जगह सड़क पर बने रपटे के ऊपर से पानी जा रहा है। गुरुवार को गौरारी गांव से निकली नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी जा रहा था। लेवा गांव के रहने वाले 3 दोस्त झांसी से काम करके शाम को अपने घर जा रहे थे। चंदन राजपूत बाइक चला रहा था, जबकि अभिषेक राजपूत और उनका दोस्त पीछे बैठे थे।
जब तीनों गौरारी गांव के पास रपटे पर पहुंचे तो तेह बहाव के चलते रपटे के ऊपर से पानी जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जान जोखिम में डालकर तीनों बाइक से रपटे के बीच में पहुंचे तो नदी का तेज बहाव था। इससे तीनों बाइक समेत बहने लगे। तब वे सकपका गाए और बाइक लेकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। मगर तेज बहाव होने के कारण बाइक बह गई। जबकि तीनों बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल पाए। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।