उत्तर प्रदेश

Bhakiyu leader said- police is not registering the correct incident | भाकियू नेता बोले- पुलिस सही घटना दर्ज नहीं कर रही: पुलिस ऑफिस पर कहा कि पुलिस गुनाहगारों का साथ दे रही – Bareilly News

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बरेली के थानों की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि बरेली के थानों में पुलिस गुनहगारों का साथ दे रही है और बेगुनाहों पर कार्रवाई करने से

.

पुलिस से विश्वास उठने लगेगा

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बरेली जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह ने कहा कि संगीता गुप्ता पत्नी श्री स्वर्गीय रामबाबू गुप्ता निवासी सिंधौली थाना मीरगंज के पड़ोसी ने उसके और उसके दो पुत्रों के खिलाफ दर्शाई गई घटना के 14 दिन के अंतराल के बाद थाना मीरगंज में 2 मुकदमे पंजीकृत पंजीकृत कराए हैं। सोमवीर सिंह का कहना है कि यह दोनों मुकदमे फर्जी लिखे गए हैं, जिस वक्त की यह घटना दिखाई गई है उस वक्त संगीता गुप्ता के दोनों बेटे घर पर नहीं थे। बड़ा बेटा रूपक गुप्ता मुंबई में अपने ऑफिस में था जबकि छोटा बेटा पारस गुप्ता अपने कॉलेज इन इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। इस घटना में बताया गया है कि छत के ऊपर से गर्म पानी डाला गया जबकि उनके पड़ोसी का पूरा घर कवर्ड है ऊपर से पानी घर के अंदर नहीं जा सकता। साथ ही वहां पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। जिनका ना तो कोई जिक्र किया गया है ना ही पुलिस ने ऐसी जांच की है। ऐसे तो पुलिस से विश्वास खत्म हो जाएगा।

दीवार को लेकर बताया गया है विवाद

भाकियू नेताओं ने कहा कि संगीता गुप्ता और उनके पड़ोसी से एक दीवार को लेकर विवाद हो गया था जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। इसी की रंजिश मानकर यह सब कुछ किया जा रहा है। इससे पहले भी छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया, ले न वह नहीं लिख पाया। इसके अलावा बताया कि संगीता गुप्ता की तरफ से एक मुकदमा उनके पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का थाना मीरगंज में लिखा हुआ है। बताया कि मीरगंज पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है और साक्ष्यों को देखने का प्रयास नहीं कर रही है।

बहेड़ी थाने का दूसरा मामला भी बताया

किसान यूनियन के नेताओं ने कहाा कि बहेड़ी में भी इसी तरह का मामला हुआ। दो लोगों का आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस दोनों पक्षों। को उठाकर थाने ले गई, उसके बाद वह दोनों लोग आपस में सुलह करना चाहते थे, पुलिस ने उनके सुलह को मानने से इनकार कर दिया । उन्होंने बताया कि जब उन्होंने खुद फोन किया तो थाना इंचार्ज ने कह दिया कि हमारे पास शिकायत आई है हम कार्रवाई करेंगे, अब इसमें कोई समझौता नहीं होगा। दोनों पक्षों को दो रात एक दिन तक थाने में बंद रखा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह का कहना है कि लगातार बरेली में थानों की पुलिस गुनहगारों का साथ दे रही है लोग फर्जी मुकदमे लिखा देते हैं, फर्जी मुकदमे थानों में आसानी से लिख जाते हैं सच्चा मुकदमा लगवाने के लिए लोगों की चप्पलें घिस जाती है। फिर फर्जी घटना को थाना पुलिस सच्ची घटना बनाने में जुट जाती है ,तथा जो लोग वास्तव में पीड़ित हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button