Four acres of land was vacated in Auraiya | औरैया में चार एकड़ जमीन कराई गई खाली: अवैध कब्जेदारों पर लगाया गया 44 हजार रुपए का जुर्माना, बुलडोजर ने तोड़ा निर्माण – Auraiya News

औरैया में मिशन समाधान के तहत सेहुद गांव में मंदिर के पास स्थित चार एकड़ सरकारी जमीन को सुरक्षित किया गया। साथ ही गढ़े पुर्वा में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन के सामने
.
सेहुद गांव में मंदिर के पास स्थित चार एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन को खाली करवा लिया गया। इस अभियान के दौरान, दुकाननुमा बने चार अवैध कमरों को भी ढहा दिया गया। चकरोड़ में अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की गई और उक्त जमीन को भी खाली करवाया गया। गढ़े पुर्वा में तीन अवैध दुकानों को भी तोड़ा गया।
इस कार्रवाई में सदर तहसीलदार रणवीर सिंह, लेखपाल नागेश चतुर्वेदी और दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहे। अवैध कब्जेदारों पर 44 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बुलडोजर से सभी अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया।

बमुरीपुर में पट्टे की जमीन पर कब्जे की राह देख रहे 10 पात्रों को भी कब्जा दिलाया गया। इस दौरान कब्जा पाने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की।तहसीलदार रणवीर सिंह ने कहा कि अवैध कब्जों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को सख्ती से हटाया जाएगा।
