Water flowing over Dharia bridge in Kanpur countryside | कानपुर देहात में धरिया पुल के ऊपर बह रहा पानी: ग्रामीणों बोले- आवागमन बंद है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे; 8KM घूमकर जाना पड़ता है – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात में लगातार 2 दिन बारिश होने के बाद आज तेज धूप निकली है। फिर भी मंगलपुर के कुदौली के लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे दिन भी धरिया का पुल पानी में डूबा हुआ है। सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे कई गांव के लोगों के ल
.
पप्पू गौर, जयराम सिंह, विजय सिंह, ओम सिंह,जनक, रामकुमार और विवेक ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले धरिया पुल का निर्माण करवाया गया था। समय के साथ-साथ पुल काफी नीचे हो गया। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है। बरसात में या फिर जब-जब पानी छोड़ा जाता है। तब पानी का बहाव पुल के ऊपर से हो जाता है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को दूसरे गांव में जाने के लिए 7 से 8 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पड़ता है।
बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल ग्रामीणों ने बताया कि लाडपुर,रती का पुरवा, सबलपुर, मडोली ,बंजारन डेरा सहित कई गांवों के बच्चे मंगलपुर स्कूलों में पढ़ने के लिए आते हैं। लेकिन जब तक पानी नीचे नहीं उतरता है। तब तक बच्चों को स्कूल भी नहीं दिया जाता है क्योंकि ज्यादातर बच्चे साइकिल से जाते हैं और 7 से 8 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करना बच्चों के लिए मुश्किल होता है।
ऊंचाई पर बनवाया जाए पुल ग्रामीणों ने बताया कई बार इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं निकला है। मीडिया के माध्यम से हम जिला प्रशासन से अपील करना चाहते हैं। कि इस समस्या का निराकरण करवाया जाए। जिससे बच्चे स्कूल जा सके। इसलिए शीघ्र ही ऊंचाई पर पुल बनवाए जाए।