Drama of a female chain snatcher in Basti, VIDEO | बस्ती में महिला चेन स्नेचर का ड्रामा, VIDEO: महिला की चेन खींचकर भाग रही थी, पुलिस के सामने रोने का नाटक किया – Basti News

चेन स्नेचर को महिला ने पकड़ लिया।
बस्ती जिले में जनता होटल के पास एक चेन स्नेचर को एक महिला ने पकड़ लिया, जिससे वहां हंगामा मच गया। घटना के दौरान स्नेचर ने महिला की चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे पकड़ लिया और शोर मचा दिया।
.
महिला किसी काम से जा रही थी तभी स्नेचर ने उसके गले से चेन छीनने की कोशिश की। महिला ने उसे पकड़ लिया और जब स्नेचर भागने की कोशिश करने लगा तो उसने जोर से चिल्लाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने इसकी आवाज सुनी और मौके पर जुट गए। कुछ ही समय में लोगों ने स्नेचर को घेर लिया।
ड्रामा करने की कोशिश की जब पुलिस मौके पर पहुंची, स्नेचर ने रोने का नाटक किया और “मम्मी-मम्मी” चिल्लाने लगी। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्नेचर एक अधेड़ महिला को अपनी मम्मी बताते हुए उसे पकड़े हुए है। इस बीच, वह बार-बार भागने की कोशिश करती रही, लेकिन पीड़ित महिला उसे रोकती रही। पीड़ित महिला ने बताया कि स्नेचर के हमले में उसे चोट लगी है और उसका मोबाइल भी टूट गया है। पुलिस ने स्नेचर को पकड़कर अपने साथ ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।