Varanasi News plane was diverted after circling in the air for an hour | एक घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद विमान डायवर्ट: एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन को वाराणसी में लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, खराब मौसम बना वजह – Varanasi News

वाराणसी में सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार शाम तक होती रही। ऐसे में वाराणसी एयरपोर्ट पर कई विमान लेट पहुंचे तो कुछ को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। इससे यात्रियों में रोष देखने को मिला। खराब मौसम की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद-वाराणसी
.
उस लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जिससे एयरपोर्ट पर हैदराबाद जाने के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों ने हंगाम किया जीने एयरलाइंस के कर्मचारियों ने समझाकर शांत करवाया। वहीं अकासा एयरलाइंस का विमान भी आधे घंटे हवा में चक्कर लगाने के बाद उतर सका।
एक घंटे हवा में लगाईं चक्कर फिर हुआ डायवर्ट वाराणसी में लगातार हो रही बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर रनवे की विजिबिलिटी सुबह 500 मीटर थी। ऐसे में ATC को काफी एहतियात बरतनी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस का हैदराबाद-वाराणसी विमान सुबह 7 बजे के बाद वाराणसी ATC के एरिया में पहुंचा और उसने उतरने की अनुमति मांगी पर कम दृश्यता की वजह से उसे अनुमति नहीं दी गई। एक घंटे तक हवा चक्कर काटने के बाद विमान को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान विमान ने दो बात उतरने की अनुमति मांगी थी।
यात्रियों ने जताई नाराजगी, एयरलाइंस ने समझाया इस दौरान इस विमान से हैदराबाद जाने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका गुस्सा एयरलाइंस के प्रति फूट पड़ा। इसपर एयरलाइंस कर्मियों ने किसी तरह यात्रियों को समझाया और उन्हें शांत कराया।
अकासा की फ्लाइट ने भी काटे आसमान के आधे घंटे चक्कर वाराणसी ATC क्षेत्र में सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचे अकासा के हैदराबाद-वाराणसी विमान को भी उतरने की अनुमति नहीं मिली। इस विमान ने भी तकरीबन 45 मिनट आसमान के चक्कर लगाए। उसके बाद एयर ट्रेफिक कंट्रोल वाराणसी एयरपोर्ट ने उसे उतरने की अनुमति दी। यह विमान सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद से उड़ा था।