Encounter between Noida police and gangster Bike slipped while being chased, shot in the leg, used to loot passersby | नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: पीछा करने पर बाइक फिसली, पैर में लगी गोली, राहगीरों से करता था लूटपाट – Noida (Gautambudh Nagar) News

थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर सेक्टर-42 के सामने कट पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सदरपुर चौकी के सामने सेक्टर 42 की तरफ एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस की चेकिंग देखकर बाइक को मोड़कर बाई तरफ सेक्टर-42 के जंगल
.
मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम
बाइक सवार कच्चे पर उतर गया। वहां कीचड़ होने की वजह से बाइक फिसल गई। इसके बाद उसने तमंचा से पैदल ही पुलिस पार्टी पर फायर किया। इसके बाद जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें उक्त संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर पुत्र शाहबुद्दीन निवासी गली नंबर 32 खजूर कालोनी थाना सेक्टर-39 बताया।

इसी बाइक से वारदात को देता था अंजाम
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि बदमाश के खिलाफ थाना सेक्टर-39 नोएडा पर चोरी व गैंगस्टर के 07 से ज्यादा मामले दर्ज है। पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी शौकत व मनोज के साथ मिलकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की कई घटनाओं को किया। इसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस के अलावा 22,000 रुपए नगद बरामद किए गए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल बरामद हुए। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।