In Badaun, iron rod touched HT line…young man died | बदायूं में एचटी लाइन से टच हुई सरिया…युवक की मौत: दो झुलसे, मंदिर का लिंटर डलवाने को सेवा करने आए थे तीन युवक – Badaun News

बदायूं में लिंटर डालते वक्त ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से सरिया टच हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो झुलस गए। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
.
हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में हुआ। यहां मंदिर में निर्माणकार्य चल रहा है। मंगलवार को यहां लिंटर डाला जा रहा था। सेवादार के तौर पर गांव के कई लोग वहां मजदूरी में जुटे थे। इनमें शामिल अरुण कुमार समेत गांव का शिवा व संदीप नीचे से सरिया उठाकर उसे ऊपर काम कर रहे थे। इसी बीच सरिया ऊपर देते वक्त मंदिर के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गई। नतीजतन सरिया में दौड़े करंट की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से झुलस गए।
गांव में मची अफरातफरी इस हादसे के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में बिजलीघर पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई। वहीं तीनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टर ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी के दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।