The opposition spread confusion among the people | ‘विपक्ष ने जनता में फैलाया भ्रम’: बाराबंकी पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश राही बोले- घर तक पहुंच समस्याओं का निदान कर रही सरकार – Barabanki News

बाराबंकी में प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने ग्राम पंचायत नसीरनगर के चन्दनपुरवा गांव में ग्राम चौपाल एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का जिलाधिकारी स
.
ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश राही ने कहा, प्रदेश सरकार जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में जनता के बीच भ्रम फैलाया, लेकिन अब जनता भाजपा के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में संगठन का मतलब सेवा कार्यों से है, न कि सत्ता सुख भोगने से।
भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना और जन प्रतिनिधियों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर सुरेश राही ने कहा, देशभर में पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। विपक्षी दलों में संगठन का मतलब सत्ता सुख भोगना है, जबकि भाजपा में संगठन का मतलब सेवा है। कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मेरी प्राथमिकता होगी।
सुरेश राही ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल झूठ और भ्रम फैलाया गया। विपक्ष आरक्षण हटाने का भ्रम फैलाता रहा, लेकिन जनता अब सबकुछ समझ चुकी है। हम उपचुनाव में सभी सीटें जीतेंगे, और मिल्कीपुर की सीट को सबसे बड़े अंतर से जीतेंगे, उन्होंने भरोसा जताया।