Cleanliness drive will run from 17 September to 2 October | 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान: मिर्जापुर डीएम ने लोगों से जुड़ने का किया आवाहन, दिया स्वच्छता ही सेवा का मंत्र – Mirzapur News

मिर्जापुर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा ने अस्पताल में 74 किलो फल का वितरण किया, जबकि युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्म दिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के पहले दिन रक्तदान
.
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक मंडलों के शक्ति केन्द्रों में स्वच्छता अभियान के साथ ही अस्पतालों में फल वितरण किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करके जन्मदिन मनाया गया । अभियान के तहत विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी ने मां विंध्यवासिनी देवी मन्दिर व आस पास के गलियों में सफाई का शुभारंभ किया।
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व हैं, इसी अवधारणा को प्रारम्भ करते हुए 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी साझीदारी देकर अभियान को सफल बनाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल आदि सफाई अभियान में शामिल थे ।
संकटमोचन हनुमान मंदिर में किया पूजन-अर्चन
जिले में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल मुख्य अतिथि ने पं0 दीनदयाल चौराहा पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता किया । पं0 दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । संकटमोचन हनुमान मंदिर में आरती पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। गरीबों को दान दिया गया।

मुख्य अतिथि ने महिला व जिला चिकित्सालय में मरीजों को 74 किलो फल वितरण किया । मंडलीय चिकित्सालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 74 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर दर्जनों की संख्या में रक्तदान किया गया। सेवा पखवाड़ा के संयोजक जिला महामंत्री दिनेश वर्मा एवं आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के संयोजक जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव रहे।

ये लोग रहे मौजूद
स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, हेमंत त्रिपाठी, गौरव ऊमर, ज्ञान प्रकाश दूबे, मंडल अध्यक्ष नगर पश्चिमी भावेश शर्मा, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष नगर पूर्वी मनीष गुप्ता, जाहन्वी तिवारी, पुष्पेंद्र द्विवेदी, विवेक तिवारी, आशुकांत चुनाहे, विद्या तिवारी, ओम प्रकाश मौर्य, दीपा ऊमर, रामकुमार विश्वकर्मा, सियाराम बिन्द, अभिनव प्रताप सिंह, अलंकार जायसवाल, आकाश गुप्ता, प्रतोष दूबे, श्याम सिंह, विजय प्रजापति, राजेश सोनकर एवं अमित श्रीनेत प्रमुख रूप से शामिल रहे।
