History sheeter arrested for demanding ransom from rice millers in Azamgarh | आजमगढ़ में राइस मिलर्स से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी फिरौती गिरफ्तार: वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में दर्ज हैं 23 गंभीर आपराधिक मुकदमें, पुलिस कर रही थी तलाश – Azamgarh News

आजमगढ़ में 23 मुकदमें का हिस्ट्रीशीटर रंगदारी मांगने में गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने 23 गंभीर आपराधिक मुकदमे के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित रामबली ने जहानागंज थाने को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपी राकेश यादव उर्फ गुड्डू मेरे घर पर आकर राइस मिल चलाने के
.
पीड़ित की शिकायत पर जहानागंज थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और इस मामले की विवेचना सीओ द्वारा की जा रही है।
अर्टिगा कार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जहानागंज थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता आरोपी की तलाश में जुट गए। इसी दौरान चेकिंग के दौरान शेरपुर रोड की तरफ से बद्री यादव इंटर कॉलेज के पास से आरोपी राकेश यादव गुड्डू को अवैध हथियार और अर्टिगा कार के साथ हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपी के विरुद्ध आजमगढ़ मऊ वाराणसी गाजीपुर में 23 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।