उत्तर प्रदेश

The water level of Rapti river decreased in Siddharthnagar | सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी के जलस्तर में आई कमी: किसानों ने ली राहत की सांस, दो दिनों से बढ़ी राप्ती का जलस्तर – Siddharthnagar News

नेपाल में हो रही बारिश के कारण दो दिनों से भनवापुर ब्लाक क्षेत्र से होकर जाने वाली राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर को देख किसान काफी चिंतित व भयभीत नजर आ रहे थे। सोमवार को एका-एक घटे राप्ती के जल स्तर को देख किसानों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र को लोगों ने

.

पूरी तरह बाढ़ का पानी खत्म हो गया

भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के पप्पू यादव, नसीम अहमद, मुकेश कुमार, प्रदीप, रमेश गुप्ता आदि ने बताया कि पिछले चार दिनों से बढ़ रहे राप्ती के जल स्तर को देख अपने फसलों को लेकर चिंता सता रही थी। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के करीब सैकड़ों बीघा धान की खड़ी फसल तीसरी बार बाढ़ में डूब गई थीं। रविवार को देर शाम में घटे जलस्तर के बाद सोमवार को पूरी तरह बाढ़ का पानी खत्म हो गया है। बाढ़ में डूबी फसल पूरी तरह सुरक्षित है। अब उम्मीद है कि दो बार से राप्ती का कहर झेल चुकी धान की बची हुई फसलों का उपज मिल सकता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button