11 lakh 80 thousand cheated in the name of giving franchise | फ्रेंचाइजी देने का नाम पर ठगे 11 लाख 80 हजार: फतेहपुर में फर्जी कंपनी बनाई, कलकत्ता से पकड़कर आरोपी को लाई फतेहपुर पुलिस – Fatehpur News

फतेहपुर में साइबर क्राइम सेल प्रभारी ने टीम के साथ एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी के द्वारा फर्जी कंपनी खोलने का झांसा देकर लोगों से पैसा ठगने का काम किया जाता था। एक पीड़ित महिला की तहरीर पर यह सफलता मिली है।
.
जिले के साइबर क्राइम प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रियंका रस्तोगी ने तहरीर दी कि एक व्यक्ति कलकता निवासी पंकज शर्मा ने रिलायंस कंपनी समेत तमाम कंपनियों में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर गूगल पर कंपनी के नाम से प्रोफाइल बनाकर उसमें खुद का मोबाइल नंबर और मेल आईडी अपलोड कर आम जनमानस से कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी की।
पीड़ित महिला की तहरीर पर जब जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम पड़ा कि पकड़े गए आरोपी के द्वारा कई लोगों से लाखों की ठगी की। पीड़ित महिला से इसने रिलायंस की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 11 लाख 80 हजार रुपए अपने खाते में जमा कराए थे। यह नाम पता गलत बताकर अलग अलग जगह पर रहता था। यह एक अंतर्जनपदीय शातिर साइबर अपराधी है।
इसके पास से 40 हजार रुपए नकद और कई बैंक खातों के साथ मोबाइल फोन बरामद करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। अभी इसके साथ कई और लोग भी शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है।