Crops benefited from rain in Balrampur | बलरामपुर में बारिश से फसलों हुआ फायदा: पीली पड़ रही धान में दिख रही हरियाली, जल भराव से कुछ फसले हुई खराब – Balrampur News

बलरामपुर जिले में पिछले हफ्ते हुई बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी है। धान और गन्ने की फसलों को बारिश से काफी फायदा हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। हालांकि, कुछ जगहों पर जलभराव से सब्जी की फसलों को नुकसान भी हुआ
.
जिले में पिछले हफ्ते अचानक मौसम बदलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। सितंबर में हुई पहली बारिश ने धान और गन्ने की फसलों को नया जीवन दे दिया है। धान की फसल जो पहले पानी की कमी के कारण पीली पड़ रही थी, अब उसमें हरियाली लौट आई है। जिले के सभी इलाकों में अब धान की फसल हरियाली के रूप में देखी जा रही है।
बारिश से धान की फसल को सबसे ज्यादा लाभ किसानों के अनुसार, इस बारिश से धान की फसल को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। पानी की कमी के कारण फसलें पीली पड़ने लगी थीं, लेकिन अब खेतों में हरियाली लौट आई है। विकासखंड हरैया के ग्राम चौका कला के किसान राजित राम का कहना है कि पानी की कमी से धान की फसल सूखने के कगार पर थी।
पम्प सेट से पानी देने के बावजूद फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था, क्योंकि धूप बेहद तेज थी। लेकिन बारिश होने के बाद यह कमी पूरी हो गई है और फसलें फिर से लहलहाने लगी हैं। गन्ने की फसल को भी इस बारिश से काफी फायदा हुआ है। लंबे समय से पानी की कमी के कारण फसलों की वृद्धि प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब स्थिति सुधर गई है। किसान अब गन्ने की बेहतर पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं।
जलभराव से नुकसान हालांकि बारिश ने फसलों को राहत दी है, लेकिन जलभराव ने कुछ इलाकों में परेशानी खड़ी कर दी है। जिले के कई खेतों में सैकड़ों बीघे में पानी भर गया है, जिससे धान की फसल को भी नुकसान हो रहा है। साथ ही, सब्जी की फसलों को भी जलभराव के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। जिन खेतों में पानी जमा हो गया है, वहां की सब्जी की फसलें सड़ने लगी हैं।