Encounter between police and cow smugglers in Ambedkar Nagar | अम्बेडकरनगर में पुलिस और गौ-तस्करों में मुठभेड़: बैरियर तोड़कर भागे रहे गौ तस्कर को पुलिस ने पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार – Ambedkarnagar News

अम्बेडकरनगर में राजेसुल्तानपुर थाना इलाके की पुलिस और गौ तस्करों के बीच रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो गौ तस्कर के पैर में गोली मारी है। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। जबकि भाग रहे एक गौ तस्कर को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल
.
बैरियर तोड़कर भागे रहे गौ तस्कर को पुलिस ने मारी गोली प्रभारी निरीक्षक राजेसुल्तानपुर विजय तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम रात मे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के लिए पदुमपुर बाजार मे मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर आवारा पशुओं गाय, साड़ को काटने के लिए पिकप पर सवार होकर पदुमपुर की तरफ आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पदुमपुर मे बैरियर लगाकर रोड को ब्लाक कर दिया और वाहन का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर मे मखनहा बार्डर आजमगढ़ से एक पिकप सफेद रंग की आती हुई दिखाई दी।
नजदीक पहुंचने पर जब पुलिस द्वारा पिकप को रुकने का इशारा किया गया तो पिकप सवार व्यक्तियों द्वारा पिकप से पुलिसकर्मियों पर पथराव किया जाना लगा और बैरियर तौड़ कर पदुमपुर से राजेसुल्तानपुर की तरफ मुड़कर कम्हरिया की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम को मामले को जानकारी दी गई।द्वितीय मोबाइल प्रभारी उप निरीक्षक अमरनाथ यादव के जरिये दूरभाष से पिकप को रोकने के लिए रास्ता ब्लाक करने के लिए बताया गया।
पुलिस ने बभनपुरा पुल के पास रोड को ब्लाक कर दिया। थोड़ी देर बाद पिकप जब बभनपुरा पुल पर पहुचीं तो रास्ता ब्लाक व पुलिस की गाड़ी देख गौ तस्कर पुलिस पर लफायर करते हुए गाडी से उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्तो दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा व सलमान उर्फ मन्नी के पैर मे गोली लग गई। भाग रहे तीसरे अभियुक्त मोहम्मद वसीम पुत्र इकबाल को पुलिस नें दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। तीनो अभियुक्तो को पुलिस ने हिरासत लिया है।