Varanasi News Shivpur zone became the overall champion, scored 44 points | शिवपुर जोन बना ओवरऑल चैंपियन, हासिल किए 44 अंक: 68वीं जिला माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई संपन्न, मिर्जामुराद जोन सेकंड – Varanasi News

वाराणसी के डॉ भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम, बड़ा लालपुर में आयोजित दो दिवसीय 68वीं जिला माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में शिवपुर जोन ने 10 जोन की इस प्रतिस्पर्धा में सर्वाधिक 44 अंक पाकर ओवरआल चैम्पियनशिप जीत ली। वहीं 35
.
स्पर्धा के अंतिम दिन खिलाड़ी सुनील यादव, नारायण यादव , शिवम यादव, रोहित पटेल, कुणाल सिंह और विकास कुमार ने अपनी अपनी स्पर्धा में शानदार जीत हासिल कर पदक जीता। दो दिवसीय इस स्पर्धा में 10 जोन 2200 खिलाड़ियों ने 29 स्पार्धा में हिस्सा लिया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सदस्य ने किया उत्साहवर्धन समापन समारोह के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार राय ने कहा- एक स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए खेल का होना अत्यंत आवश्यक है। जो खिलाड़ी है वो कभी गलत रहा पर नहीं जा सकता है। खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। निरंतर अभ्यास से वो अपने प्रदर्शन में सुधार के साथ ही साथ अपने व्यक्तित्व को भी निखार लेते हैं। क्योंकि जीवन की तरह ही खेल में भी कई तरह के उतार चढ़ाव आते हैं। ऐसे में खेल का होना आवश्यक है। उन्होंने सभी विजेताओं को मंडल प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी साथ ही जो कोई पदक नहीं लाए उन्हें एक बार फिर पूरी मेहनत से प्रयास करने की बात कही।
पहली बार हुआ ड्रोन और एलईडी से निर्णय इस दौरान मौजूद जिला अविद्यालय निरीक्षक डॉ अवध किशोर सिंह ने बताया- पहली बार जनपदीय एथेलटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इतने भव्य तरीके से किया गया है। यहां आयोजक विकास इंटर कालेज ने सभी के लिए अच्छी व्यवस्थाने की थी। इसके अलावा ज्यादातर स्पर्धाओं में होने वाली दिक्कत अंतिम निर्णय को भी इन्होने डिजिटल कराया और ड्रोन और एलईडी और फोटो के माध्यम से चेक किया गया कि किसने पहले फिनिशिंग लाइन पार की है। इससे रिजल्ट देने में पूरी पारदर्शिता रही। इंटरनेशनल रेफरी ने दिया फैसला प्रतियोगिता के आयोजक डॉ एके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के निर्णायकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 50 से अधिक प्रधानाचार्य और 100 से अधिक खेल शिक्षक मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय निर्णायक दिनेश जायसवाल, चंद भान यादव, दिलीप कुमार सिंह और राजेश सिंह दोहरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रेम शंकर तिवारी ने संचालन किया।