Kanpur Ghatampur Crowd of devotees gathered Ganpati immersion worshiped | कानपुर में गणपति विसर्जन में उमड़ी भक्तों की भीड़: भक्ति सॉन्ग में बजा डीजे, थिरकते चल रहे भक्तों ने लगाए गणपति बप्पा मोरया के जयकारे – Kanpur News

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के पतारा कस्बा में रविवार को हवन पूजन के साथ गणेश प्रतिमा की विसर्जन यात्रा धूमधाम के साथ कस्बे में निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने जगह -जगह आरती उतार कर भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन किया गया। यात्रा में शामिल भक्त भक्तिगीतों
.
पतारा कस्बे की विभिन्न गलियों के रास्ते निकली विर्सजन यात्रा पतारा कस्बा स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर परिसर में “देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, स्वामी तुमसे बढ़कर कौन…,” मनौतियों के राजा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को गणेश चतुर्थी के दिन पूरी विधि विधान के साथ स्थापित की गई थी।
गणेश महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर गाजे बाजे के साथ मंगल धुन व वैदिक मंत्रों की गूंज इन पांडालों से रोज सुनाई देती रही। आज 8 वें दिन रविवार को पतारा कस्बे में धूमधाम के साथ गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाली गई। यहां पर भक्तो ने गणपति प्रतिमा की आरती उतार कर पूजन अर्चन किया। विसर्जन यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों के रास्ते निकाली गई।

भक्तिगीतों पर थिरकती दिखी युवाओं की टोली विसर्जन यात्रा में शामिल युवाओं की टोली डीजे के पीछे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे। विसर्जन यात्रा कस्बे के विभिन्न गलियों के रास्ते हुए तिलसडा रोड पहुंची। जहां से सदर बाजार रोड के रास्ते पुलिस चौकी रोड होते हुए यात्रा कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के रास्ते रायपुर रोड पर पहुंची। जहां से स्टेशन के पास स्थित हनुमान जी मंदिर पहुंचे।

जहां पर गणेश प्रतिमा का पूजन अर्चन कर क्रतिम तालाब में विसर्जित किया गया। इस दौरान यहां पर हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद रही। गणपति बप्पा मोरिया अगली बरस तू जल्दी आ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। यहां पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद चखा।

यात्रा में झांकियां रही आकर्षण का केंद्र विसर्जन यात्रा ने गणेश प्रतिमा के साथ राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, की मनमोहक झांकियां भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान कस्बे की गलियों में भक्तों ने देव स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आरती भी उतारी। इन स्वरूपों के साथ बैठे बच्चे राधा कृष्ण व शंकर पार्वती के जयकारे लगाते दिखाई दे रहे थे।

इस दौरान वातावरण गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान रहा।जगह – जगह लगे स्टाल, शर्बत व खीर का वितरणविसर्जन यात्रा के दौरान कस्बे के तिलसड़ा रोड पर व समस्त गलियों में भक्तों ने स्टाल लगाकर शर्बत वितरण किया गया। जब यात्रा कानपुर – सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते पहुंची तो यहां पर हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों के खीर का प्रसाद चखा है।
इसी तरह पतारा कस्बा स्थित मिश्रा मार्केट पर व्यापारियों के द्वारा शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान स्टालों में केला भी वितरित किए गए। इस दौरान यहां पर पर धर्मेद्र मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, अवध पाल सिंह परिहार , शैलेंद्र मिश्रा, सम्मी गुप्ता, राजवीर, छैया सिंह, दीपक समेत आदि भक्त वितरण कार्यक्रम में रहे।

सुरक्षा के मद्देनजर सर्किल फोर्स रहा मौजूद घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया की शांतिपूर्ण ढंग से श्री गणेश जी की प्रतिमा का विर्सजन हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को विसर्जन यात्रा के दौरान तैनात किया गया था, घाटमपुर क्षेत्र में सकुशल गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन क्रतिम तालाब में हुआ है।