उत्तर प्रदेश

The roof of a house collapsed due to rain in Rampur | रामपुर में बारिश से गिरा मकान का छत: 2 बच्चों समेत महिला दबी, ग्रामीणों ने तीनों को निकाला बाहर – Rampur News

रामपुर में लगातार हो रही बारिश से मकान की छत गिर गई। छत गिरने से इसके नीचे महिला अपने 2 बच्चों समेत दब गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। घटना के चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

जिले सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत दढ़ियाल के मोहल्ला हबीब नगर में जमील अहमद के बेटे सनबर अली का परिवार रहता है। सनबर अली के परिवार में उसकी पत्नी गुलशन और दो बच्चे हैं। सनबर अली मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

आज बारिश होने के कारण सनबर अली कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गया था, जबकि घर के अंदर उसकी पत्नी गुलशन, 3 साल की बेटी रिजवी और डेढ़ साल का बेटा अली रजा थे। अचानक मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई । चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े। किसी तरह छत के नीचे दबी सनबर अली की पत्नी गुलशन और दोनों बच्चो को बाहर निकाला।

आसमान के नीचे रहने को मजबूर वहीं घर की छत गिरने के बाद दंपती खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं। सूचना पाकर हलका लेखपाल अरुण कुमार ने मौका मुआयना किया। हल्का लेखपाल अरुण कुमार ने बताया कि मौका मुआयना करने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button