उत्तर प्रदेश

STF caught 3 hashish smugglers in Kannauj | कन्नौज में STF ने 3 चरस तस्करों को पकड़ा: 1 करोड़ की चरस बरामद, बाइक से ले जा रहे थे आरोपी – Kannauj News

कन्नौज पुलिस की मदद से कानपुर एसटीएफ ने चरस के साथ 3 तस्करों को पकड़ लिया। ये लोग बाइक से कानपुर देहात जा रहे थे, जहां उन्हें चरस की बिक्री करनी थी। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपये बताई गई।

.

5 किलो चरस बरामद

जिले में मादक पदार्थो की बिक्री की कई दिनों से कन्नौज पुलिस और कानपुर एसटीएफ को सूचनाएं मिल रही थी। जिसके आधार पर दोनों टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस और एसटीएफ को मानपुर रोड पर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते हुए नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से 5 किलो चरस बरामद हुई।

बाइक सवार तीनों युवकों पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले गई। जहां उनसे पूछताछ की गई। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम आदित्य उर्फ परशुराम निवासी सिठाऊपुरवा कहिंजरी जिला कानपुर देहात, अंकित कुमार निवासी सिमरिया नाका टोला, जिला रिबिलगंज बिहार और दीपक गुप्ता निवासी सुगौली जनपद मोतिहारी बिहार बताया। इसके पास से पकड़े गए 5 किलो चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए है।

यूपी में लाकर महंगे दामों में बेचते थे तस्कर

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक चरस की तस्करी करते हैं। ते लोग बिहार से चरस लाकर यूपी के जिलों में महंगे दामों पर बेचते हैं। ये लोग कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद में चरस बिक्री के लिए ले जा रहे थे। इस काम को करने के लिए ये लोग मुख्य मार्ग का इस्तेमाल नहीं करते। बल्कि लिंक रोड से होते हुए गंतव्य तक जाते हैं, चरस की बिक्री करते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button