In Shahjahanpur, bullies entered a house and beat up people | शाहजहांपुर में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट: शिकायत करने पर थाने के अंदर चाकू से हमला किया, पुलिस की कार्य-शैली पर उठे सवाल – Shahjahanpur News

शाहजहांपुर में एक परिवार पर दबंगों ने पहले घर में घुसकर हमला किया। जब परिवार शिकायत करने थाने गया तो दबंगों ने थाने में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दबंगों के चंगुल से युवक को छुड़ाया। लहुलुहान हालत में युवक को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया।
.
पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। घायल ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना मामला चौक कोतवाली के मतानी मोहल्ले की है।
मातनी मोहल्ले के रहने वाली ज्योति द्विवेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 9 सितंबर को मोहल्ले के रहने वाले दबंगों ने बेटे के साथ मारपीट की थी। बच्चों के बीच मारपीट और विवाद का हवाला देकर दूसरे पक्ष ने माफी मांगी और फिर समझौता हो गया था। आरोप है कि थाने बुलाना दूसरा अपनी बेइज्जती समझने लगा और उसने रंजिश मान ली। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे दूसरे पक्ष के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर के अंदर घुस आए।
पीड़िता बाहर आई तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर घर से बाहर आए पति अवनीश उर्फ सोनी के साथ आरोपी मारपीट करने लगे। पीड़ित परिवार जब थाने आने के लिए घर से निकला तो आरोपियों ने धमकी दी थाने के अंदर भी छोड़ेंगे। जब पीड़ित परिवार थाने के अंदर पहुंचा। आरोप है कि आरोपी फिर से थाने के अंदर आए मारपीट करने लगे और चाकू पति के हाथ पर मार दिया। जिससे उनके खून भी निकलने लगा। पति के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। थाने के अंदर की गई मारपीट की घटना से पुलिस की कार्य शैली सवाल खड़े हो गए हैं।
थाना प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाने के अंदर कोई हमला नहीं किया गया है।