Encounter in Ghaziabad, two criminals shot | गाजियाबाद में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली: पुलिस की थ्योरी- मोबाइल बरामद कराने लेकर गए थे, झाड़ियों में छिपाए तमंचों से की फायरिंग – Ghaziabad News

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में गुरुवार रात हुई मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो लुटेरों को पैर में गोलियां लगी हैं। लुटेरों से पुलिस ने तमंचे, कारतूस, सोने की चेन, 32300 रुपए और चोरी की बाइक बरामद की है। घायलों को अस्पताल म
.
मोबाइल-चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं कुबूली इंदिरापुरम सर्किल के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया- गुरुवार रात इंदिरापुरम थाना पुलिस ने ग्रीन बेल्ट में कनावनी पुलिया पर चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अरशु उर्फ समीर निवासी संगम विहार दिल्ली, नोसीन निवासी भजनपुरा दिल्ली और मोहम्मद आसिम निवासी तिमारपुर बजीराबाद दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने मोबाइल व चेन लूट की कई घटनाएं स्वीकारी।
ACP बोले- लोडेड तमंचे झाड़ियों में छिपा रखे थे ACP ने बताया- अरशु और समीर व नोसीन को मोबाइल बरामदगी के लिए पुलिस उनके बताए स्थान पर लेकर जा रही थी। आरोपियों ने हिंडन बैराज के पास गाड़ी रुकवाई और मोबाइल बरामदगी के लिए झाड़ियों की तरफ चल दिए। यहां आरोपियों ने दो लोडेड तमंचे पहले से झाड़ियों में छिपाकर रखे हुए थे। बदमाशों ने इन तमंचों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। दोनों घायल बदमाशों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस भी बरामद हुए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में दर्ज हैं तमाम मुकदमे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में अरशु उर्फ समीर पर लूट के 26, नोसीन पर 10 और आसिम पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। ये पेशेवर क्रिमिनल हैं, जो शाम के वक्त चोरी की बाइक से सड़कों पर निकलते हैं और मोबाइल-चेन लूटकर भाग जाते हैं।