उत्तर प्रदेश

Mafia Atiq’s close associates demanded 20 lakh extortion money | माफिया अतीक के करीबियों ने मांगी 20 लाख रंगदारी: प्रयागराज में नहीं थम रहा अतीक के गुर्गों का आतंक, कहा जान से मारन देंगे – Prayagraj (Allahabad) News

आईएस-227 के गैंग लीडर रहे माफिया अतीक के करीबियों ने एक बार फिर धमकी देकर 20 लाख रंदगारी मांगी है। एयरपोर्ट इलाके में माफिया के गुर्गे नसीम अहमद उर्फ नस्सन के बेटों जीशान अहमद

.

और अल्फैज अहमद ने रिटायर्ड फौजी से 20 लाख की रंगदारी मांगी है। धमकी दी है कि मकान निर्माण कराया तो मार देंग। इससे पहले 20 लाख रुपये दे जाओ। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

शाहा उर्फ पीपल गांव कटहुला गौसपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी श्रीकान्त प्रधान का आरोप है कि वह

अपने प्लार्ट पर निर्माण करा रहे हैं। इसी बीच जीशान अहमद व अल्फैज अहमद पुत्रगण स्व. नसीम अहमद उर्फ नस्सन और उसके साथ 20 साथी आए और धमकी देने लगे। जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने असलहा सटा कर गाली दी और जेब में रखे एक लाख रुपये छीन लिए। धमकाया कि मकान का निर्माण कराना है तो 20 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी। यह भी कहा कि मैं अतीक अहमद का रिश्तदार हूं। रुपये न देने पर पता नहीं चलेगा कि कहां गए। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घर से भागे हुए हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button