उत्तर प्रदेश

The Municipal Corporation taught the mantra of garbage disposal in the workshop Varanasi, Banaras, 134 organizations trained on the theme ‘My Garbage, My Responsibility’, learned tips point wise | नगर निगम ने कार्यशाला में सिखाया कचरा-निस्तारण का मंत्र: ‘मेरा कचरा, मेरी जिम्मेदारी’ थीम पर 134 संस्थाएं प्रशिक्षित, बिंदुवार सीखे गुर – Varanasi News

दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा पीके शर्मा और पीआरओ संदीप श्रीवास्तव।

वाराणसी नगर निगम ने गुरुवार को वृहद कचरा उत्पादकों (BWG) की कार्यशाला हुई। कार्यशाला में 134 संस्थाओं ने कचरा निस्तारण के गुर सीखे और बिंदुवार प्रशिक्षण प्राप्त किया। ‘मेरा कचरा, मेरी जिम्मेदारी’ थीम पर संस्थाओं को अपने परिसर में ही वैज्ञानिक विधि से

.

कचरा निस्तारण के बारे में जानकारी देतीं सरिता तिवारी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा पीके शर्मा और पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में उपस्थित संस्थाओं के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया तथा उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तकनीकी संस्था जी0आई0जेड0 के सलाहकार श्री निर्भय सिंह एवं पलाश चन्देल के द्वारा ‘‘मेरा कचरा, मेरी जिम्मेदारी’’ के अन्तर्गत कचरे के निस्तारण के सम्बन्ध में चरणबद्ध जानकारी दी गयी। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऐसी संस्थाओं को प्रशिक्षित करना है जो संस्थायें 100 किलोग्राम कचरा अपने संस्थान से उत्पाद करते हैं, ऐसी सभी संस्थाओं को अपने परिसर में ही वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करना अनिवार्य होगा। पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्यशाला में विभिन्न विन्दुओं पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में होप संस्था के द्वारा बेकार कपड़ों से झोला बनाकर निःशुल्क वितरित जानें के संबंध में बताया गया। नगर निगम द्वारा मैजिक के माध्यम से कूड़ा निस्तारण हेतु प्रोत्साहित किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी0के शर्मा ने उपस्थित सभी संस्थाओं से अपील की गयी कि शहर की सफाई में पूरी सहभागिता देते हुये अपना पूरा योगदान दें, तथा गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा को पृथक कर कूड़ा उठाने वाली संस्था को कूड़ा दें। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान के बारे सबको बताया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आये हुए सभी संस्थाओं एवं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये स्वच्छाता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में दो दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन करने वाली नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन की टीम क्रमशः श्री आशीष श्रीवास्तव, कु0 सरिता तिवारी, श्रीमती प्रिती सिंह, विनय कुमार, शुभांगी श्रीवास्तव, डा0 नवनीत, तथा जी0आई0जेस के श्री निर्भय सिंह एवं कु0 पलाश चन्देल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button