Rampur is on top in CM ranking, Sambhal is second | CM रैंकिंग में रामपुर टॉप पर, संभल को दूसरा स्थान: टॉप फाइव में मुरादाबाद रेंज के 3 जिले, ADG ने कराई थी स्पेशल वर्कशॉप – Moradabad News

शासन से जारी हुई सीएम रैंकिंग में मुरादाबाद रेंज के रामपुर जिले को यूपी में प्रथम स्थान मिला है। संभल को दूसरा और अमरोहा को तीसरा स्थान मिला है। सीएम रैंकिंग में मुरादाबाद रेंज के 3 और बरेली जोन के 4 जिले टॉप फाइव में शामिल हैं। एडीजी बरेली जोन रमित
.
एडीजी जोन रमित शर्मा के निर्देश पर जोन के पुलिस कप्तानों ने बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज कराया है। खासकर महिला और बाल अपराधों की शिकायतों का पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया है। यही वजह रही कि यूपी पुलिस की सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग के टॉप टेन जिलों में बरेली जोन के पांच जिले अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि जिन जिलों की टॉप रैकिंग आ रही है वह किस तरह से बेहतर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से शिकायतों और शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों का निस्तारण कर रहे थे। ऐसे जिलों की सीएम डैश बोर्ड फीडिंग टीम से बरेली में वर्कशाप कराई गई थी। इसमें जिलों के पुलिस अधिकारी, सीएम डैश बोर्ड के नोडल अफसर और पूरी टीम को बुलाया गया था। वर्कशाप के जरिए रैकिंग में पिछड़ रहे जिलों को टिप्स दिए गए थे। इससे भी जिलों को रैकिंग सुधारने में मदद मिली है। रामपुर पुलिस यूपी भर में फिर अव्वल
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में बरेली जोन के चार जिले यूपी पुलिस की रैंकिंग में फर्स्ट आए हैं। रामपुर पुलिस ने दूसरी बार भी बाजी मार ली है। रामपुर पुलिस पूरे यूपी में प्रथम स्थान पर है। संभल पुलिस ने दूसरा और अमरोहा पुलिस ने तीसरा नंबर बरकरार रखा है। शाहजहांपुर ने अपनी रैकिंग को सुधारा है। वह चौथे नंबर पर है। जबकि बिजनौर आठवें नंबर पर है। महिलाओं, छात्राओं के साथ होने वाले गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही और मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के मामले में पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी वजह से वह सीएम डैशबोर्ड की टॉप रैंकिंग में चमक रहे हैं।
कॉलर संतुष्टि और पीआरवी रिस्पांस टाइम में बरेली जोन पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
112 कॉलर संतुष्टि, 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, अग्नि सुरक्षा, बलवा अन्य गंभीर अपराध, महिला अपराधों, हत्या से संबंधित अपराधों, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा और गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के मामले में बरेली पुलिस ने उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य किया है। पॉक्सो एक्ट के अपराधों में बरेली पुलिस ने शानदार कार्य किया है। इसको लेकर बरेली जोन पुलिस के पांच जिले सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। एडीजी जोन रमित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन, मेहनत, ईमानदारी की वजह से यूपी पुलिस की टॉप फाइव रैंकिंग में बरेली जोन के चार जिले आए हैं। चारो जिलों के कप्तानों को बधाई दी गई है। उन्हें टॉप रैंकिंग में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य जिलों के कप्तानों को भी कहा गया है कि वह इन जिलों से सीख लेकर टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाएं।
सीएम डैश बोर्ड की प्रदेश रैंकिग में बरेली जोन के टॉप 20 में आए जिलों की रैकिंग
रामपुर – 1 संभल – 2 अमरोहा – 3 शाहजहांपुर – 4 बिजनौर – 8 मुरादाबाद – 14 बरेली – 15 बदायूं – 17