CPI staged a sit-in protest in Chandauli over Bairath Farm | चंदौली में बैराठ फार्म को लेकर भाकपा का धरना प्रदर्शन: बैराठ फार्म की भूमि गरीबों को आवंटित करने की मांग – Chandauli News

चंदौली जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने चकिया तहसील क्षेत्र के बैराठ फार्म का मुद्दा उठाया। लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा सिलिंग की भूमि घोषित करके गरीब वर्ग के लोगों को आवंटन करने की
.
भूमि को गरीबों में बांटे जाने की लड़ाई जारी
भाकपा(माले) सचिव कामरेड विजई राम ने कहा कि सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि को गरीबों में बांटे जाने की लड़ाई लगातार लड़ी जा रही है। बैराठ फार्म के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा बैराठ फार्म की जमीन सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित भूमि है। जो सरकार के कब्जे में है। लेकिन रामनगर के राजा बनारस के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ जिला प्रशासन कोर्ट में अपील दायर नहीं कर पा रहा है।
कहा कि बैराठ फॉर्म के संबंध में जिला प्रशासन अति शीघ्र कोर्ट में अपील दायर करें अन्यथा आंदोलन और तीखा होगा। कहा कि बैराठ फार्म से निचोट, बरांव, लालपुर समेत तमाम गांव में लोगों को उजाड़ने की नोटिस जारी हो चुकी हैं। लेकिन आंदोलन के डर से अफसर आगे की पहल नहीं कर रहे हैं। इस दौरान चंद्रिका यादव, अजीत यादव, ललन यादव, मेहदी हसन, तारा बेगम, विनोद वनवासी, बबीता कुमारी, कंचन, सुनैना, रामदुलार बिंद, राम दुलार पासवान, अमित प्रजापति, राम सागर प्रजापति मौजूद रहे।