उत्तर प्रदेश

Occupying government land in Lucknow will be costly | लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा करना पड़ेगा महंगा: मेयर ने कहा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर हो कार्रवाई – Lucknow News

बैठक में जमीन के बारे में जानकारी करती मेयर।

लखनऊ नगर निगम की जमीन कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू की दी गई है। मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक की गई। इस दौरान सम्पत्ति विभाग के अन्तर्गत हो चुके व वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी भी बैठक में ली गई ।

.

मेयर ने सरकारी जमीन पर प्रापर्टी डीलरों एवं अन्य व्यक्तियों की ओर से किए गए अवैध कब्जों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की बात कही। सभी लेखपालों को इसके लिए निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही शासकीय भूमि को सुरक्षित किए जाने के लिए उसकी तारबाड़, बाउण्ड्रीवाल कराए जाने के निर्देश दिए गए। लेखपालों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह समस्त तहसीलों के लेखपालों से समन्वय स्थापित करते हुए शासकीय भूमि के सर्वे के कार्य को पूरा करें।

1300 करोड़ रुपए की जमीन खाली करा चुका नगर निगम

लखनऊ नगर निगम शहर में करीब 1300 करोड़ रुपए की जमीन खाली करा चुका है। पिछले दिनों अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने सदन में इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि अलग – अलग इलाकों में अभियान चलाकर यह जमीन खाली कराई गई है। इसमें सबसे ज्यादा जमीन आउटर इलाकों की है।

हालांकि उसके बाद भी कई पार्षदों ने सदन में बताया था कि उनके वार्ड में कई बीघा जमीन पर कब्जा हो रहा है। इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है।

दरअसल, नगर निगम की सीमा में 88 गांव जब से आए हैं जमीन काफी मिल गई है। गांव में कई लोगों ने तालाब और नजूल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब जब कागज मिलाया जा रहा है तो वह जमीन नगर निगम की निकल रही है। उसको छुड़ाने का अभियान पूरे नगर निगम की सीमा में चल रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button