उत्तर प्रदेश

Lakhs stolen from a closed house in Pandeypur, Varanasi, Banaras, Kashi, Belgaum thieves stole cash along with jewelery worth lakhs, thieves also took away brass utensils and sarees. | वाराणसी के पांडेपुर में बंद मकान से लाखों की चोरी: बेलगाम चोरों ने लाखों के आभूषण समेत नगदी पार की, पीतल के बर्तन और साड़ियां भी ले गए चोर – Varanasi News

वाराणसी के लालपुर पांडेपुर, सारनाथ और कैंट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन चोरी की सूचनाओं के बीच मंगलवार की रात बेलगाम चोरों ने पांडेयपुर इलाके में बंद पड़े घर पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने ताले और लॉक काटकर लाखो

.

कैंट थाना क्षेत्र के विराट नगर पांडेयपुर निवासी अमृत लाल ने यशोदा नगर कॉलोनी में उन्होंने अपना एक और मकान बनवा रखा है, जहां अक्सर आते जाते रहते हैं। पड़ोसी उमेश गुप्ता ने बुधवार सुबह फोन पर सूचना दी की उनके मेन गेट का तला टूटा हुआ है।

जानकारी पाकर अमृत लाल अपने बेटे इशु और पत्नी फूलपत्ती देवी के साथ यशोदा नगर कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचे तो देखा की मेन गेट का ताला गायब था और अंदर बने तीन कमरों के ताले और लॉक कटे हुए थे और बक्सा-अटैची के लॉक टूटे थे और सामान बिखरे पड़े थे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 को दी।

अमृतलाल की पत्नी फूलपत्ती देवी ने बताया कि चोरों ने उनकी बहु का एक सोने का हार, दो चैन, सात अंगूठी, चांदी की पायल, करधनी सहित 15 कीमती साड़ीयां 50 हजार नगद और बर्तन आदि चोर अपने साथ ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लख रूपये है।

पड़ोसियों ने बताया की चोरों ने अमृत लाल के घर के ठीक सामने अजीत विश्वकर्मा के घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया था, जिसकी सूचना पर कल रात अपने घर आ रहे थे और पहड़िया पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उनकी पत्नी की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आस पास के सीसी फुटेज देखे जा रहे हैं और चोरों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button