उत्तर प्रदेश

Lakhs of rupees swindled in the name of IPL in Meerut | मेरठ में आईपीएल के नाम पर लाखों की ठगी: पहले मुनाफा देकर फंसाया, बड़ी रकम पर सट्टा लगवाकर दिया धोखा – Meerut News

मेरठ में आईपीएल के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासमपुर निवासी रोहित गिल ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित रोहित ने एसएसपी को अपना शिकायत पत्र देकर न्याय मांगा है। आरोप है कि उसके साथ आईपीएल में सट्‌टा लगान

.

तस्वीर पीड़ित युवक रोहित गिल की है

सट्‌टेबाज ने पहले कम रुपए इंवेस्ट कराकर मुनाफा दिया और भरोसा जीता। बाद में मोटा निवेश कराकर धोखा दे दिया। पैसा लेकर भाग गया। पीड़ित ने अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

गेंद से लेकर खरीदते आईपीएल की टीम

पीड़ित रोहित गिल ने बताया कि एक व्यक्ति से मेरी मुलाकात मेरे एक दोस्त ने कराई थी। उक्त युवक ने बताया कि हम आईपीएल में टीमें खरीदते हैं। उसमें पैसा लगाओ तुम्हें मोटा मुनाफा होगा। उसने बताया कि वो पूरा सेशन से लेकर मैच की हर बॉल को खरीदता है। उसके कहने पर मैंने पैसे लगाने शुरू कर दिए। पहले थोड़ा पैसा लगाया तो उसका मुझे मुनाफा मिलने लगा। छोटी रकम लौटाकर जीता भरोसा पीड़ित ने बताया मुनाफा मिलने के बाद मुझे भरोसा हो गया। मैंने रकम बढ़ा दी। पिछले दिनों मैंने इसमें 20 लाख रुपए ऑनलाइन, 20 लाख कैश लगा दिया। साथ ही घर में जो 10 से 15 लाख रुपयों का सोने का जेवर था वो भी गिरवी रखवाकर उस रकम को भी सचिन के कहने पर आईपीएल में लगा दिया। लेकिन अब उसने पैसे देना बंद कर दिया है।

पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी पीड़ित रोहित ने बताया जब मैंने अपना मुनाफा मांगा तो उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि वो कोई पैसा नहीं देगा। उसने ये भी कहा अगर मैंने पैसे मांगे तो वो मुझ पर सट्टा खेलते हो इसका मुकदमा करा देगा। झूठी रिपोर्ट कर देगा। आरोपी ने कहा था कि वो कुल निवेश पर पचास प्रतिशत का मुनाफा देगा। लेकिन अब कोई पैसा नहीं मिल रहा। वहीं पीड़ित का आरोप है कि 9 सितंबर को तीसरे युवक के दफ्तर में उस व्यक्ति ने मुझे और मेरी पत्नी को बुलाया और मारपीट की है। मेरे जैसे और भी कई लोग हैं जिनसे इन लोगों ने ठगी की है। अपने पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button