Police shot a bike thief in the leg | बाइक चोर के पैर में लगी पुलिस की गोली: मुजफ्फरनगर में बदमाशों से हुई मुठभेड़, जिला अस्पताल के बाहर से चुराई थी बाइक – Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर में नगर कोतवाली पुलिस की देर रात शहाबुद्दीनपुर रोड पर बाइक चोर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उससे चोरी की एक बाइक बरामद की। यह बाइक चार दिन पहले उसने जिला अस्पताल के सामने से चोरी की थी। आरोपी
.
सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया, नगर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा बुधवार देर शाम एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर शहाबुद्दीन रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने संदेह के आधार पर एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने के दौरान बदमाश की बाइक स्लिप हो गई और वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में आरोपी राहुल पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। पुलिस ने उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक बाइक बरामद की, जो सात सितंबर को जिला अस्पताल के बाहर से चोरी की गई थी। आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बाइक चोरी और दूसरे मामलों में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है।