Attempt to burn woman in Jaunpur | जौनपुर में महिला को जलाने की कोशिश: शादी के 10 दिन बाद ही 3 लाख रुपए की मांग, एसपी के आदेश पर 5 पर केस – Jaunpur News

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर पवारा थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला की तहरीर पर उसके पति और सास-ससुर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.
गौहानी गांव में अपने मायके में रह रही राज कुमारी पटेल ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। राज कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 10 मई 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से सुजानगंज के बेलवार निवासी अमित पटेल के साथ हुई थी। शादी के समय मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार तिलक में 50 हजार रुपये, घड़ी, अंगूठी, सोने की चेन और बाइक दी थी।
राज कुमारी के अनुसार, शादी के दूसरे दिन विदा होकर ससुराल जाने के दस दिन बाद ही उसके पति अमित पटेल ने दुकान खोलने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। जब यह रकम पूरी नहीं हो पाई तो पति और ससुरालीजन ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद अमित ने उसे दिल्ली ले जाकर 5 मार्च की सुबह 10 बजे बुरी तरह से पीटा और जान से मारने की नीयत से कमरे में बंद कर गैस सिलेंडर खोल दिया और आग लगाने की कोशिश की।
दिल्ली से पहुंची लखनऊ किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकलकर राज कुमारी ने दिल्ली स्टेशन पहुंची, जहां से उसने कुछ लोगों से आर्थिक मदद लेकर टिकट खरीदकर लखनऊ होते हुए मायके पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। सात मार्च को राज कुमारी ने पवारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि इस मामले में पति अमित पटेल, ससुर धर्मराज पटेल, सास, देवर प्रिय रंजन और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।