Dead body found in a pond in Hardoi | हरदोई में तालाब में मिला शव: शाम को घर से निकला था, देर रात तक नहीं लौटा, भांग के नशे में गिरने की आशंका – Hardoi News

शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
हरदोई में एक अधेड़ का शव तालाब में पड़ा मिला है। बताया गया मृतक शौच के लिए घर से निकला था उसके बाद घर नहीं पहुंचा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
.
अतरौली थाना क्षेत्र के बहेरिया पेट्रोल पंप के सामने स्थित तालाब में 55 वर्षीय रामखेलावन का शव मिला है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक रामखेलावन गौरी कला का निवासी था, शाम को शौच के लिए घर से बाहर गया था। उसकी पत्नी रामकुमारी ने बताया कि देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।
सुबह के समय तालाब में उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चचेरे भाई लवकुश से पूछताछ की और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे पुत्र पुष्पेंद्र, सत्येंद्र और पुत्री नैंसी हैं।
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
तालाब में झुकते समय गिरने की आशंका मृतक के परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, रामखेलावन भांग के आदी थे। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, वह शौच के दौरान तालाब के पास झुकते समय संभवतः तालाब में गिर गए होंगे और फिर उठ नहीं पाए। उनके मुंह पर जलीय कीड़ा (जोंक) चिपका मिला, जिससे उनके मुंह से खून बह रहा था और इससे ही मौत की आशंका है। अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाी की जाएगी।