Mathura Ration dealer bullying Villagers complained to officials not give ration | मथुरा में राशन डीलर की दबंगई: ग्रामीणों ने अधिकारियों से की शिकायत, डीलर नहीं देता राशन – Mathura News

मथुरा की छाता तहसील के राशन डीलरों की आए दिन शिकायतें आती रहती हैं। सैकड़ों की संख्या में गांव जैतपुर और भोगांव से लोग छाता तहसील पहुंचे। लोगों ने अपनी शिकायत उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह को लिखित में दी हैं।
.
सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों ने अपने राशन डीलर इंद्रावती पत्नी विक्रम सिंह पर आरोप लगाया कि वह हम लोगों से अपनी मशीन में अंगूठा लगवा करके राशन नहीं देता है। अगर हम राशन देने की बात बोलते हैं तो हमसे गाली-गलौज करता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है।
कई ग्रामीणों के साथ तो मारपीट भी कर चुका है। इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही हैं। राशन कार्ड धारकों ने बताया कि राशन डीलर 35 किलो खाधान्न में से 25 किलो ही देता है। जब पूरा खदान देने की बात की जाती है तो वह धमकाने लगता है और कहता है कि जहां शिकायत करनी है कर दीजिए। मैं तो इसी प्रकार ही दूंगा।
राशन कार्ड धारकों ने बताया कि उनके द्वारा उप जिला अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक से इसकी शिकायत की जा चुकी। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। दावणगेरे के साथ वह राशन वितरण कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर मनमानी कर रहा है। जिसका जो मन चाहता है उसी प्रकार से राशन देता है।