Big mess in installing smart meters in Gonda | गोंडा में स्मार्ट मीटर लगाने में बड़ा गड़बड़झाला: मध्यांचल में लगाया गया पूर्वांचल का मीटर, लाखों के बिल में हेरा फेरी करने को लेकर लगाया गया मीटर – Gonda News

जहां एक तरफ प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने को लेकर के स्मार्ट मीटर लगाए जाने की निर्देश दिए हैं। लगातार गोंडा जिले में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगा करके चोरी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिले के न्यू मेव
.
गोंडा में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का नहीं बल्कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। कई घरों में बड़े-बड़े हॉस्टल और बड़े-बड़े होटल का मीटर लगाया गया है। इन स्मार्ट मीटर में पूरी उन हॉस्टलों और होटल की डिटेल है। गड़बड़झाला सामने आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। जबकि साफ-साफ कई घरों में लगाई गई स्मार्ट मीटर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लिखा हुआ है।
बिलों में लाखों रुपए की हेरा-फेरी इन मीटरों को इसलिए लगाया गया है, ताकि बिजली बिलों में लाखों रुपए का हेरा फेरी करके फर्जी वाडा किया जा सके। अब मीडिया में पूरे मामला आने के बाद लखनऊ से संज्ञान लेकर के गोंडा मुख्य अभियंता को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

गोंडा मुख्य अभियंता द्वारा पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद एक्सईएन राधेश्याम को पूरे मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। राधेश्याम द्वारा पीड़ित लोगों से मिल करके पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
वही गोंडा मुख्य अभियंता इंजीनियर दीपक अग्रवाल ने बताया- जहां भी स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी करके दूसरे जगह का मीटर लगाने का मामला सामने आया है। वहां पर जांच कराई जा रही है जांच में जो भी निकाल कर आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।