When he tried to stop me from abusing, he was made to bleed | गाली देने से रोका तो किया लहुलुहान: अलीगढ़ में होटल में खाना खाने के दौरान हुआ विवाद, पीड़ितों ने दर्ज कराया मुकदमा – Aligarh News

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में होटल में जमकर विवाद हुआ। होटल में गोली बकने से रोकने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की और उसे लहुलूहान कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
.
वहीं हंगामे के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ितों का मेडिकल कराया गय है।
होटल में गाली बक रहे थे आरोपी
जवाहर भवन निवासी योगेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने दोस्त राहुल, हिमांशु और प्रदीप के साथ पूजा होटल में खाना खाने के लिए गया था। वहीं उसकी बगल की टेबल पर मसूदाबाद चौराहा निवासी शशांक पंडित अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी जोर-जोर से गाली गलौज कर रहा था। जिस पर होटल संचालक और उन्होंने आपत्ति उठाई और आरोपी को गाली देने से मना किया। जिस पर आरोपी और ज्यादा भड़क गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी मारपीट करने पर उतारू हो गया, लेकिन होटल संचालक ने बीच बचाव करके उसे वहां से भेज दिया।
लाठी-डंडे और हथियार लेकर आया आरोपी
पीड़ित ने बताया कि पहले होटल संचालक ने आरोपी और उसके साथियों को समझाकर वापस भेज दिया। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही आरोपी 15-20 लोगों के साथ हाथों में लाठी-डंडे और हथियार लेकर आया और जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि इससे पहले वह कुछ समझ पाते आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। काफी देर तक आरोपी मारपीट करते रहे और उनके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
सीओ सेकंड एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि होटल में खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की है। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और वह जल्दी ही पुलिस की हिरासत में होंगे।