उत्तर प्रदेश

The speeding Scorpio dragged the bike for 3 km | तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को 3 किमी तक घसीटा: महोबा में 1 की मौत, 5 घायल, ऑटो में टक्कर मारने के बाद भागते समय बाइक सवार को रौंदा – Mahoba News

महोबा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया तो वहीं भागने के प्रयास में स्कार्पियो चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से भगाया और

.

पहरे सवारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, फिर बाइक सवारों को रौंदा

महोबा में रफ्तार के चलते सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े सवारी से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भागने के प्रयास में बाइक सवार तीन युवकों को भी स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मारी है। बताया जाता है कि स्कार्पियो चालक शराब के नशे में था और उसमें अन्य लोग भी सवार थे।

श्रीनगर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार थी कि चालक अपना संतुलन खो बैठा और टपरियन इलाके में सवारी से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी और फिर भागने के चक्कर में स्कॉर्पियो ने एक बाइक में भी जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में कैलाश (25) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी समेत पांच लोग घायल हुए हैं।

भागने के चक्कर में बाइक सवार को रौंदा

ऑटो में सवार रगोलिया बुजुर्ग गांव निवासी पंचम (45) अपनी पत्नी केशकली (38) और बेटे रविन्द्र (14) के साथ घरेलू समान लेकर गांव जाने के लिए ऑटो में बैठे ही थे कि तभी स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दरमियान भागने की कोशिश में स्कॉर्पियो​ ने​​​​​​ जोरदार टक्कर मारकर बाइक संवारों को रौंद डाला।

चालक पुलिस की हिरासत में , बैठे अन्य लोग फरार

बाइक में नरवारा गांव निवासी कैलाश (25), अपने मित्र दिलीप (24) और नरेंद्र के साथ बाइक से जा रहा था। हादसे में कैलाश कुशवाहा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक स्कॉर्पियो में फंसी बाइक तकरीबन 3 किमी तक घसीट दी गई। इसके बावजूद चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाता रहा।

बड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने रुकवाया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित चालक को हिरासत में ले लिया हैं। लेकिन तब तक स्कॉर्पियो के अंदर बैठे अन्य लोग फरार हो चुके थे।

वहीं सभी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जैतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जहां पर डॉक्टर ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और तीन लोगों का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button