The bullies beat up the labourer’s family | दबंगों ने मजदूर परिवार से की मारपीट: मामूली विवाद में लाठी से पीटा, 5 साल का बच्चा घायल – Baghpat News

बागपत में मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने एक मजदूर परिवार के साथ मारपीट की। जिसमें मजदूर दंपति और उनका 5 वर्षीय बेटा भी घायल हो गया। पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने दबंगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सपा से मा
.
पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के महेशपुर चोपड़ा गांव का है। जहां शशि पत्नि अटल की दबंग से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दबंगों ने लाठी डंडों से मजदूर दंपति पर हमला कर दिया।
जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
जिसमें मजदूर दंपति सहित उनका 5 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। 5 वर्षीय बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। जब पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सिंघावली अहीर थाना में जाकर की तो पुलिस ने दबंगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सपा से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी बागपत ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित महिला शशि ने बताया कि आरोपी उन पर फैसले का दबाव बना रहे हैं। पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। सिंघावली अहीर थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।