Married woman dies in Badaun | बदायूं में विवाहिता की मौत: पति पर हत्या करने का आरोप, मायके वाले बोले-2 लाख की हो रही थी डिमांड – Badaun News

बदायूं में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायका पक्ष का आरोप है कि ससुरालियों ने मारपीट के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वजह है कि ससुरालियों को दो लाख रुपये नहीं दे सके। मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.
घर बनवाने के लिए 2 लाख मांगने का आरोप
पूरा मामला उझानी कोतवाली इलाके के मोहल्ला गौतमपुरी का है। यहां रहने वाले अनिल पुत्र ब्रजपाल की शादी 6 साल पहले बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी सीताराम की बेटी कमलेश (25) के साथ हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद से ससुरालीजन कमलेश से 2 लाख रुपए मकान बनवाने के लिए मांगने लगे। डिमांड पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। कई बार रिश्तेदारों की पंचायत बैठाई की गई, लेकिन कुछ दिन बाद हालात पहले जैसे हो जाते थे।
एक दिन पहले आई थी ससुराल
कुछ दिन पहले कमलेश अपने मायके चली गई थी। रविवार को वह मां मुन्नी के साथ ससुराल आई थी। आरोप है कि मां के सामने ही पति ने उसे पीटा। जबकि इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।