उत्तर प्रदेश

On the third day, the pedestrians reached Ballia District Collectorate | तीसरे दिन पदयात्री पहुंचे बलिया जिला कलेक्ट्रेट: अग्निवीर योजना समाप्त करने की मांग किया,बैरिया शहीद स्मारक से शनिवार को शुरू हुई थी पदयात्रा – Ballia News

अग्निवीर योजना समाप्त करने की मांग को लेकर बलिया में पत्रक देते छात्रनेता।

अग्निवीर योजना समाप्त करने तथा अग्निवीर योजना का विरोध करने वाले लोगों पर लादे गये फर्जी मुकदमा हटाने की मांग को लेकर शनिवार को बैरिया से निकली पदयात्रा सोमवार को बलिया जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नीतेश सिंह के नेतृत्व में छा

.

छात्र नेताओं ने पद यात्रा के तीसरे दिन पदयात्रा की शुरुआत भृगु बाबा मंदिर से भृगु बाबा को पुष्प अर्पित करने के साथ किया। नंदन सिंह के नेतृत्व में सतीश चन्द्र कॉलेज पर छात्र नेताओं ने पदयात्रियों का स्वागत किया। उसके बाद चितु पांडेय चौराहे पर स्व चितु पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद यात्रियों का स्वागत तेज प्रताप,अमन सिंह,रोहित,नसीम,अनुराग पटेल आदि के नेतृत्व में टीडी कॉलेज चौराहे पर हुई।

नागेंद्र बहादुर सिंह झुनू ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ छलावा हैं। इस योजना को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैरिया के छात्र नेताओं ने आंदोलन की शुरुआत कर दिया हैं। जो काम सांसद और विधायक को करना चाहिए आज छात्रनेता कर रहे हैं। इसी लिये वर्तमान समय के नेता छात्रसंघ को बंद किए हुए है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष उमा शंकर पाठक ने कहा कि युवाओं की मांग के जनहित में है।इनके समर्थन में कांग्रेस खड़ी हैं।

अग्निवीर योजना तत्काल समाप्त होनी चाहिये। पद यात्रा की अगुवाई कर रहे छात्र नेता नितेश सिंह ने बताया कि अग्निवीर योजना का उस समय युवाओं ने विरोध किया था। उनकी आवाज को दबाने के लिये निर्दोष युवाओं पर रेलवे व राजकीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उक्त युवाओं को आज भी कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा हैं।

उस समय हुए मुकदमे तत्काल वापस लिये जाने चाहिए। पद यात्री बैरिया से बलिया तक लगभग 36 किलोमीटर की पद यात्रा तय करते हुए पहुँचे थे। इनके समर्थन में कुंवर सिंह के पूर्व अध्यक्ष नीतेश यादव समाजवादी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, रंजन गुप्ता, आदर्श मिश्रा,अमित यादव,धनुष पासवान,देवराज पांडेय,धनुष पासवान,पप्पू यादव,अरविंद कुमारआशु, सूरज साह,अमन सिंह,राजकुमार यादव आदि छात्रनेता मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button