A young man committed suicide in Jhansi | झांसी में युवक ने किया सुसाइड: रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक खड़ी की, फिर शर्ट उतारकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया – Jhansi News

झांसी में सोमवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह घर से बाइक लेकर काम की तलाश में निकला था। लगभग 5 किलोमीटर दूर रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक खड़ी की। मोबाइल, चाबी रखी और फिर शर्ट उतारकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया। ट्रेन से कटने से युवक की दर्दनाक
.
गेट बनाने का काम करता था
भरत रायकवार की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
मृतक का नाम भरत रायकवार (32) पुत्र शंकरलाल था। वह पहुंच नदी रॉयल सिटी के पास रहता था। मृतक के भाई कमल ने बताया कि भरत रायकवार लोहे के गेट बनाने का काम करता था। आज सुबह लगभग 6 बजे वह घर से बाइक लेकर काम की तलाश में निकला था। इसके बाद वह लगभग 5 किलोमीटर दूर पाल कॉलाेनी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा।
वहां बाइक खड़ी करके अपना मोबाइल और चाबी रख दी। फिर शर्ट उतारकर वह पटरी की ओर जाने लगा। लोगों ने पूछा तो कुछ नहीं बताया। जब ट्रेन आई तो पटरी पर खड़ा हो गया। ट्रेन से कटने की वजह से भरत की मौके पर ही मौत हो गई।
रोते बिलखते हुए परिजन पहुंचे
कमल ने आगे बताया कि हम लोग सोच रहे थे कि भरत काम की तलाश में गया है। लेकिन सुबह लगभग 9 बजे पुलिस का फोन आया कि भरत ट्रेन से कट गया। तब हम लोगों को घटना का पता चला। इसके बाद परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। कमल ने सुसाइड क्यों किया, इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन पिछले दो माह से वह डिप्रेशन में चल रहा था।
भरत की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उसकी शादी संगीता से हुई थी। उनके 9 और 6 साल की दो बेटी और एक 5 साल का बेटा है।