Family members create ruckus after pregnant woman’s death | गर्भवती की मौत के बाद परिजनों का हंगामा: पति बोला- भर्ती करते समय पैसे मांगे, तबियत बिगड़ने पर बुलाने गए तो नर्स ने थप्पड़ जड़ दिया – Shahjahanpur News

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। मृतका के पति ने डॉक्टरों और स्टाफ पर रिश्वत मांगने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के नाम प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
.
शाहजहांपुर में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। महिला के पति सुखपाल, जो सिंधौली थाना क्षेत्र के महाउ महेश गांव का निवासी है, ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी गोल्डी को भर्ती करने के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने इलाज के नाम पर पैसे मांगे थे।
सुखपाल का कहना है कि जब वह अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते रविवार दोपहर अस्पताल लाया था, तब डॉक्टरों ने बिना इलाज के उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जब उसने डॉक्टरों से पैसे न होने की बात कही और रेफर करने से मना किया, तब भी इलाज ठीक से नहीं किया गया।
लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की
सोमवार सुबह जब गोल्डी की तबीयत बिगड़ी और सुखपाल नर्स को बुलाने गया, तो नर्स ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को बाहर निकाल दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्टाफ पर रिश्वत लेने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। हंगामे से बचने के लिए स्टाफ ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया
सुखपाल ने प्राचार्य के नाम एक प्रार्थना पत्र देकर दोषी स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि वह फिलहाल मौके पर नहीं थे, जबकि सीएमएस डॉक्टर नेपाल सिंह से संपर्क नहीं हो पाया है।