अमेठी में सांप के काटने से महिला की मौत:पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, पांच बच्चों की मां थी मृतका

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में घर के अंदर सफाई के दौरान एक महिला की जहरीले सांप के काटने मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। महिला के पति की लगभग 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है। महिला के चार बेटियां और एक बेटा है। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता है। महिला दुकान चलाकर अपने बच्चे का पालन पोषण कर रही थी, इस समय बच्चों के के सर से माता और पिता का दोनों अच्छा साया उठ गया है। दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गंब का है, शनिवार की सुबह लगभग सात बजे महिला उमा सोनी पत्नी स्वर्गीय जंगली सोनी (48)घर के अंदर साफ सफाई कर रही थी। साफ सफाई के दौरान घर के अंदर महिला को एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन और आसपास के लोग महिला को आनन फानन में झाड़-फूंक के लिए उसे विशेषरगंज लेकर गए, वहां उसकी हालत और बिगड़ने पर सी एच सी अमेठी लेकर पहुंचे। सीएचसी के अधीक्षक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।