Land mafia Brijesh Awasthi’s two-storey house demolished | भूमाफिया बृजेश अवस्थी का दो मंजिला मकान ढहाया: प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, सरकारी नजूल की भूमि पर कब्जा कर बनाया था घर – Gonda News

गोंडा में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख जारी है। इसी कड़ी में गैंगस्टर और भू-माफिया बृजेश अवस्थी के अवैध कब्जे पर बनी दो मंजिला इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। नगर पालिका की सरकारी नजूल भूमि पर कब्जा क
.
प्रशासन की पोकलैंड मशीन के माध्यम से शनिवार को इमारत का बाकी हिस्सा भी गिरा दिया गया। इससे पहले, जिला प्रशासन ने बृजेश अवस्थी और उनके परिजनों को कई बार नोटिस जारी कर मकान हटाने का आदेश दिया था, लेकिन नोटिस के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। भू-माफिया बृजेश अवस्थी पिछले डेढ़ साल से जमीन घोटाले और फर्जीवाड़े के मामलों में गोंडा जिला कारागार में बंद हैं, और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।
गोंडा सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर इस दो मंजिला मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। सरकारी नजूल भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने कहा कि आरोपियों को बार-बार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया।
