उत्तर प्रदेश

Maharaj Dipendranand set out on a Dandavat Yatra from Kishangarh to Ayodhya | किशनगढ़ से अयोध्या तक दंडवत यात्रा पर निकले महाराज दीपेंद्रनंद: लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, – Auraiya News

औरैया में राजस्थान के किशनगढ़ अजमेर से 8 मार्च को अयोध्या की दंडवत यात्रा पर निकले दिपेंद्रानंद सरस्वती जूना अखाड़ा महाराज का शहर में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महाराज ने दंडवत करते हुए 850 किलोमीटर की दूरी तय की और अयोध्या पहुंचे।

.

राजस्थान प्रांत के श्री वीर तेजा जी मंदिर, मालियों की बाड़ी, किशनगढ़ जिला अजमेर से दिपेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने अयोध्या राम मंदिर के लिए दंडवत यात्रा शुरू की थी। जब महाराज औरैया की सीमा में प्रवेश किए, तो स्थानीय श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया।

महाराज के साथी महंत श्री जी महाराज ने बताया कि महाराज ने अयोध्या मंदिर जाने के लिए रिक्शा से यात्रा की है, जिसमें एक मंदिर बनाया गया है। पिछले 6 महीने से इस मंदिर में 24 घंटे अखंड ज्योति जल रही है। दंडवत यात्रा के दौरान महाराज ने बताया कि प्रभु राम जी की अखंड ज्योति तब तक जलती रहेगी जब तक वह अयोध्या मंदिर नहीं पहुंच जाते।

महाराज सुबह पूजा अर्चना के बाद दंडवत यात्रा शुरू करते हैं और शाम को विश्राम करते हैं। इससे पहले भी महाराज कई बार ऐसी ही यात्राएं कर चुके हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button