Cosmetic shop vandalized in Jaunpur | जौनपुर में कॉस्मैटिक की दुकान में तोड़फोड़: महिला से मारपीट का भी आरोप, मुकदमा दर्ज जांच में जुटी – Jaunpur News

जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में एक महिला द्वारा संचालित कॉस्मैटिक की दुकान पर गांव के ही एक दबंग द्वारा तोड़-फोड़ की गई। जिससे भयभीत होकर पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छ
.
केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेशारा गांव की निवासी किरन गांव में ही खुद की कॉस्मैटिक की दुकान चलाती हैं। किरन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही अशांक नामक युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि आकांश उसकी मोबाइल पर 2 सितम्बर को दोपहर के समय फोन कर गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी दी।
महिला की पिटाई करने का भी आरोप
उसके बाद वह डंडा लेकर उसकी दुकान पहुंच गया और वहां तोड़-फोड़ करने लगा। उस समय दुकान पर किरन की बहन निशा मौजूद थी। जिसकी अशांक ने बाल पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आस-पास के लोगों के पहुंचने पर फिर इसी तरह की घटना को अंजाम देने की धमकी देते हुए वह भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।