PAC jawans were carrying filled cylinders by train | पीएसी जवान ट्रेन से ले जा रहे थे भरे सिलेंडर: अलीगढ़ में भरे सिलेंडर की सूचना पर मचा हड़कंप, RPF और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचक उतरवाए – Aligarh News

टीम ने तत्काल भरे हुए सिलेंडर को रेल से बाहर करवाया। जिसके बाद इन्हें खाली करवाया गया और फिर ट्रेन से रवाना किया गया।
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से भरे हुए गैंस सिलेंडर जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम और रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू की। जिसमें उन्हें पता चला कि सिलेंडर ट्रेन में
.
यह सिलेंडर पीएसी के जवान अपने साथ लेकर जा रहे थे। जिसके बाद टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए भरे हुए सिलेंडरों को बाहर रखवाया और तत्काल पीएसी के कमांडर से बात की। जिसके बाद भरे सिलेंडरों को खाली करवाकर ट्रेन की एसएलआर के माध्यम से आगे के लिए रवाना किया गया है।
जम्मू में चुनाव ड्यूटी को जा रहे थे जवान
जम्मू कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए अलीगढ़ से पीएसी की 9 कंपनियां रवाना हो रही थी। पीएसी की कंपनियां इलेक्शन स्पेशल ट्रेन से जा रहे थे और उनके साथ उनके सामान के साथ भरे हुए 24 सिलेंडर भी थे। लोगों ने जब सिलेंडर देखा तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा और उनकी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्शन लिया और ज्वलनशील सामान को तत्काल ट्रेन से बाहर करवाया। इसके बाद पीएसी के सेनानायक आईपीएस अमित कुमार को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए भरे सिलेंडरों को खाली कराने के निर्देश दिए।
एसएलआर में रखकर भेजे गए खाली सिलेंडर
अधिकारियों से बातचीत होने के बाद तत्काल भरे सिलेंडरों को वापस भेजा गया और भरे हुए 24 सिलेंडरों के बजाय खाली सिलेंडर भेजे गए। इसके साथ ही पीएसी की ओर से रेल अधिकारियों को लिखित में दिया गया कि जो सिलेंडर जम्मू जा रहे हैं, वह सभी खाली हैं। जिसके बाद एसएलआर में रखकर सिलेंडर को रवाना किया गया है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि सिलेंडर एक ज्वलनशील और विस्फोटक सामान है, जिसे रेल में यात्रा के दौरान ले जाना पूरी तरह से मना है। भरे हुए सिलेंडर की सूचना पर एक्शन लेते हुए तत्काल उसे रेल से बाहर निकाला गया और पीएसी के अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि खाली सिलेंडरों को मालखाने वाले डिब्बे में रखकर रवाना किया गया है।