उत्तर प्रदेश

Paryushan festival of Digambar Jain community started in Firozabad | फिरोजाबाद में दिगंबर जैन समाज का पर्यूषण महापर्व शुरू: 10 दिन तक चलेगी धार्मिक आराधना, मंदिरों में होंगे प्रवचन – Firozabad News

फिरोजाबाद के दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा पर्यूषण महापर्व रविवार को धूमधाम से शुरू हो गया है। यह महापर्व 17 सितंबर तक चलेगा। जिसमें श्रद्धालु 10 धर्म की आराधना करेंगे।शहरभर के जिनालय विशेष धार्मिक आयोजनों से सजाए गए हैं।

.

विभिन्न जिनालयों में धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गईं। कृष्णापाड़ा के श्री चंद्रप्रभु मंदिर, कोटला रोड स्थित नसिया जी मंदिर, श्री छदामीलाल जैन मंदिर, सुहाग नगर स्थित सुब्रतनाथ मंदिर, जैन नगर खेड़ा और नई बस्ती में स्थित मंदिरों में सुप्रभात पाठ, जिनाभिषेक, महाशांतिधारा और पर्यूषण महापर्व पूजन का आयोजन किया गया।

दोपहर 2 बजे से मोक्ष शास्त्र एवं तत्व सूत्र ग्रंथ का वाचन होगा, जबकि शाम 6 बजे सामायिक, गुरुभक्ति, महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिनालयों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है, जो इस पावन अवसर की भव्यता को और बढ़ा रहे हैं।

आचार्य अमित सागर महाराज ने बताया कि इस 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, अकिंचन्य और ब्रह्मचर्य जैसे 10 धर्मों की आराधना की जाएगी। ये 10 दिन जैन धर्म के 10 लक्षणों को दर्शाते हैं, जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर मानव मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर हुआ जा सकता है।

सकल जैन दिगंबर समाज के पांडे जयंत जैन ने बताया कि पर्यूषण महापर्व के अवसर पर विभिन्न जिलालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ का सिलसिला जारी है और श्रद्धालु भक्तिभाव से इस पावन पर्व का स्वागत कर रहे हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button