Lord Ganpati will be installed at 148 places in Farrukhabad today | फर्रुखाबाद में 148 स्थानों पर आज विराजे जाएंगे गणपति भगवान: शुक्रवार की देर शाम तक ढोल बजाकर गजानन की लोगों ने की खरीदारी – Farrukhabad News

फर्रुखाबाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले भर में 148 स्थानों पर गणपति भगवान की स्थापना की जाएगी। शुक्रवार की देर शाम तक भक्तों ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए गणपति बप्पा को अपने-अपने पंडालों तक पहुंचाया। इस दौरान शहर में गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों में गज
.
धूमधाम से आयोजन होगा गणेश चतुर्थी का त्योहार
शनिवार से गणेश चतुर्थी का त्योहार जिलेभर में भव्य और उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में गणेश विग्रह की स्थापना की जाएगी, जिनमें शहर कोतवाली में 17, कादरी गेट थाना क्षेत्र में 22, मऊदरवाजा में 14, थाना राजेपुर में 2, थाना अमृतपुर में 2 स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, कोतवाली फतेहगढ़ में 19, कमालगंज में 6, थाना जहानगंज में 11, मोहम्मदाबाद में 16, नवाबगंज में 5, कायमगंज में 29, कम्पिल में 3 और शमसाबाद में 2 स्थानों पर गणपति की प्रतिमा विराजेगी।
एक माह पूर्व राजस्थान से आए थे कारीगर
गणेश महोत्सव की तैयारी के तहत, गणेश विग्रहों के निर्माण के लिए हर साल राजस्थान से कारीगर फर्रुखाबाद आते हैं। इस वर्ष ये कारीगर एक माह पहले ही शहर पहुंच चुके थे और उन्होंने बड़े पैमाने पर गणेश विग्रहों की तैयारी शुरू कर दी थी। कारीगरों का कहना है कि वे हर साल बड़ी से बड़ी प्रतिमा का निर्माण ऑर्डर पर करते हैं, जिससे गणेश उत्सव को और भी भव्य बनाया जा सके।