Wife murdered by stabbing in Ghaziabad | गाजियाबाद में चाकू मारकर पत्नी की हत्या: एक्सपोर्ट कंपनी में सिलाई का काम करती थी पूजा, आरोपी पति फरार – Ghaziabad News

गाजियाबाद के खोड़ा गांव में ये वारदात हुई है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शुक्रवार रात एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उसी के पति ने अंजाम दिया, जो फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।
.
खोड़ा थाने के SHO आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया- 6 सितंबर की रात 8 बजे चार्ली-2 से ये सूचना प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि बरेली में पेहतल पट्टी थाना क्षेत्र के गांव डंडिया फजल्ला निवासी लोकेश गंगवार अपनी पत्नी पूजा के साथ गाजियाबाद के खोड़ा में सनी यादव के मकान में किराए पर रहता था। पूजा एक एक्सपोर्ट कंपनी में सिलाई का काम करती थी। शुक्रवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान लोकेश ने पत्नी पूजा के पेट में चाकू मार दिया। घायल महिला को नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
SHO ने बताया- अभी वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, क्योंकि मकान में दंपति ही रहते थे। फिलहाल सनी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उससे पूछताछ के बाद ही कोई वजह स्पष्ट हो पाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।