Ganesh Puja was done in Ramlila of Ramnagar | रामनगर की रामलीला में हुआ गणेश पूजन: पंचस्वरूप भी हुए शामिल,17 सितंबर से लीला के मंचन का होगा शुभारंभ – Varanasi News

विश्वप्रसिद्ध रामनगर की रामलीला का मंचन 17 सितंबर से शुरू हो जायेगा। वहीं, शुक्रवार को परंपरानुसार शाम छह बजे चौक स्थित रामलीला पक्की पर द्वितीय गणेश पूजन हुआ। रामलीला ट्रस्ट के मंत्री जय प्रकाश पाठक यजमान के तौर पर पूजा पर बैठे। 16 सितंबर तक मानस के
.
रामनगर की रामलीला में हुआ द्वितीय गणेश पूजन।
16 तक होगा 175 दोहों का पाठ
आगामी 16 सितंबर तक रोज शाम को बालकाण्ड के दोहों का पाठ रामायणी करेंगे। इस दौरान उन 175 दोहों का पाठ होगा जो लीला में मंचित नहीं किए जाते। इसका नेतृत्व प्रधान रामायणी श्रीराम पांडेय करेंगे। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन रावण जन्म के प्रसंग से रामलीला विधिवत शुरू होगी।

मंडली ने पांच दोहे पढ़ें।
ढाई घंटे में तैयार किया श्रीगणेश का विग्रह
रामनगर की श्रीरामलीला में द्वितीय गणेश पूजन के समय भगवान गणेश के जिस विग्रह का पूजन होता है उसके साथ भी एक रहस्य जुड़ा है। दूर से देखने में ठोस लगने वाला विग्रह कपड़े, लकड़ी और रूई से बनाया जाता है। चौक स्थित लाल पक्की पर ही लीला मंडली के कुछ विशिष्ट सदस्यों के सहयोग से यह विग्रह ढाई घंटे में तैयार किया गया। जिस स्थान पर यह विग्रह प्रतिष्ठित किया जाता है उसे लाल कपड़े से घेर दिया जाता है।

पंचस्वरूपों राम, जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न की भी मौजूदगी रही।
पूजा-पाठ के दौरान शामिल रहे पंचस्वरूप
इस दौरान काशी राजपरिवार के प्रतिनिधि अनंत नारायण सिंह की ओर से लीला अधिकारी जयप्रकाश पाठक यजमान के रूप में रहे। पंचस्वरूपों राम, जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न की भी मौजूदगी रही। रामायणी मंडली ने पांच दोहे पढ़े। लाल कपड़े का घेरा हटने का बाद भगवान का दर्शन शुरू हुआ।
यजमान ने पंचस्वरूपों और रामायणियों को दक्षिणा दी। इसके साथ लीला के मुख्य और सहायक पात्रों का पूर्वाभ्यास आरंभ हो गया। इस अवसर पर पं. राम नारायण पाण्डेय, पं. शांत नारायण पाण्डेय, पं. हृदय नारायण पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, चंद्रशेखर शर्मा, मणि सिंह, आशुतोष पांडेय, दयाशंकर प्रजापति आदि रहे।

रामनगर की रामलीला का सूची।