Obscenity and rape attempt on an innocent child playing outside in Varanasi Banaras, Varanasi, Kashi, Neighbor caught in drunken state, beaten by mob, family stood at the post till midnight | वाराणसी में बाहर खेलती मासूम से अश्लीलता, दुष्कर्म की कोशिश: पड़ोसी को नशे की हालत में दबोचकर भीड़ ने पीटा, चौकी पर आधी रात तक खड़ा रहा परिवार – Varanasi News

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पड़ोसी ने पांच साल की मासूम से अश्लीलता की। बाहर खेल रही मासूम बालिका को घर में बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया, बालिका की चीख सुनकर परिजन पहुंचे और बच्ची को लेकर बाहर आए।
.
परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के समय आरोपी युवक नशे की हालत में था और घटना में कुछ भी बता नहीं पा रहा था। हालांकि देर रात तक पुलिस दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई का इंतजार करती रही।
आदमपुर थाना क्षेत्र के लाट भैरव निवासी मासूम घर के बाहर खेल रही थी। रात 9 बजे क्षेत्र का रिंकू मौर्य नशे की हालत में घर आया और बाहर खेल रही बच्ची को बहलाकर अंदर बुला लिया। उसे दबोचकर अश्लीलता करने लगा।
मासूम बालिका ने छुड़ाकर भागने का प्रयास किया लेकिन निकल नहीं पाने पर चीखने और रोने लगी। मौके पर पड़ोस की रहने वाली महिला ने आवाज देकर उसे बचाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को थाने ले गई, वहीं पीड़ित मासूम को मेडिकल कराने अस्पताल भेजा गया है।
चौकी इंचार्ज शुभेंदु दीक्षित ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में है और कुछ सही से बता नहीं पा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रिंकू नशेबाज प्रवृत्ति का है और उसकी नीयत ठीक नहीं थी। पीड़ित मासूम परिवार लाटभैरव चौकी के बाहर न्याय की आस में देर रात तक मौजूद रहा।